बंद होंगे डाइट, बीएड में प्राइमरी प्रशिक्षण

एनसीटीई नए सत्र से शुरू करेगी चार वर्षीय कोर्स, एक साथ होगी ग्रेजुएशन-बीएड

धर्मशाला —नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने नए शैक्षणिक सत्र-2019 से चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके तहत अब देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी चार वर्षीय बीएड कोर्स होंगे। इसमें अहम बात यह है कि प्रदेश के सभी डाइट संस्थानों को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद इंटीग्रेटेड टीचर प्रोग्राम के तहत दो कार्यक्रम एक साथ चलाए जाएंगे, जिसमें पूर्व प्राइमरी से प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी से माध्यमिक प्रशिक्षण के तहत अध्यापक तैयार किए जाएंगे। प्रोग्राम में बीए, बीएससी और बीकॉम सभी बीएड के साथ ही हो सकेंगी। इसमें जमा दो में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के तहत दाखिला प्रदान किया जाएगा। अब सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को चार वर्षीय बीएड शुरू करने के लिए मान्यता प्राप्त करने के लिए तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। शिक्षण संस्थानों को एनसीटीई की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रपत्र दिसंबर में जमा करवाने होंगे। इसके बाद मान्यता प्राप्त करने वाले संस्थानों को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू करने की मान्यता प्रदान की जाएगी। ऐसे में अब देश भर में बीएड कालेजों में ही पहली से पांचवीं और दूसरे वर्ग छठी से आठवीं तक के शिक्षक तैयार होंगे। जमा दो के बाद सीधे ही छात्रों को इंटीग्रेटेड कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक कार्यक्रम में 50 शिक्षकों की इकाई होगी। एनसीटीई के रेगुलेशन-2014 में इसे पहले ही शामिल किया गया है। अब तक देश भर सहित प्रदेश में दो वर्षीय बीएड की पढ़ाई का प्रावधान है। हालांकि दो वर्षीय बीएड भी करीब चार वर्ष पहले ही शुरू की गई है, इससे पहले यह कोर्स मात्र एक साल का होता था। अब देश में क्वालिटी एजुकेशन के लिए एमएचआरडी ने नया प्लान बनाया है। इसके तहत डाक्टर, इंजीनियर और अधिवक्ता की तर्ज पर शिक्षकों को तैयार किया जाएगा। एनसीटीई ने बीए-बीएड और बीएससी-बीएड का नया पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। चार वर्षीय बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को ग्रेजुएशन पास भी माना जाएगा। इसके आधार पर उन्हें आईएएस, एचएएस सहित सभी ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी योग्य माना जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!