बाघों सयाणा भादरूआ पर झूमे दर्शक

संगड़ाह—उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं में भैयादूज पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शक लोकगायक राजेश मलिक व राजेश नीटू की नाटियों पर जमकर थिरके। सरस्वती वंदना के बाद ख्यातिप्राप्त सिरमौरी लोक गायक राजेश मलिक ने अपने कार्यक्रम का आगाज मशहूर नाटी बाघों सयाणा भादरूआ से किया। इसके बाद मलिक ने धारो पांडे लागो कुफेटू मामा, पार आया बणजारा, घोड़ी रे बिंदि, जिया लाला, इरा लाडि़, तोएं शूणी व तेरे नखरे ओ आदि नाटियों की झड़ी लगा दी। उपमंडल संगड़ाह से संबंध रखने वाले लोकगायक मलिक की नाटियों पर दर्शक जमकर थिरके तथा उनके दल की अदाकारा रंजना व अंजना के नृत्य ने भी तालियां बटोरी। संध्या के दूसरे मुख्य कलाकार राजेश नीटू द्वारा पारंपरिक सिरमौरी गाथा बीणी व भरतरी से अपने कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद उन्होंने नहीं आवणा तेरे आगणे, घोड़ा चूगो बागी रे चानणू, तेरे मुंहो दा तिला व मोहरू दी ताजी दासिया आदि नाटियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नीटू के फास्ट बीट के लोकगीतों पर दर्शक जमकर झूमे। इस दौरान युवक मंडल सीऊं के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कामेडी आप बीती व करवाचौथ पर भी दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। हास्य नाटिका आप बीती में परिवारिक झगड़ों को दर्शाया गया। समाजसेवी महेश जैन द्वारा बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलित कर संध्या का आगाज किया। शुक्रवार रात दस बजे से शनिवार सुबह पांच बजे तक चली इस संध्या के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, विस्थापित समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला व पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या से पहले दिन में यहां पारंपरिक बुड़ेछू नृत्य भी हुआ। गौरतलब है कि, ग्रेटर सिरमौर में सप्ताह भर दीपावली की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होता है।