बीएसएनएल का मेगा ऑफर

 शिमला—बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल सेवा के नए और पोर्ट इन ग्राहकों के लिए मेगा ऑफर पेश किया है जिसमंे मात्र 100 रुपए में एसटीवी 399 में सभी लाभ मिलेंगे। यह ऑफर आईओसीएल एवं एचपीसीएल के घरेलू एलपीजी गैस के बिलो के ऊपर प्रिंट किये बीएसएनएल कूपन के द्वारा किसी भी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है। इस ऑफर के अंतर्गत नए या पोर्ट इन ग्राहकों को मात्र 100 रुपये में एसटीवी 399 के अंतर्गत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस व निशुल्क बीएसएनएल ट्यून्स, अनलिमिटेड गानो को बदलने के विकल्प के साथ । 4 दिनों के लिए प्राप्त होगा। बीएसएनएल मेगा ऑफर के अतिरिक्त बीएसएनएल चुनिंदा टॉपअप पर फुल और 9 प्रतिशत तक अतिरिक्त टॉक वैल्यू भी दे रहा है ।  ग्राहकों को 80 रुपये के टॉपअप पर 80 रुपये की टॉक वैल्यू, 180 रुपये के टॉपअप पर 190 रुपये की टॉक वैल्यू, 410 रुपये के टॉप अप पर 440 रुपये की टॉक वैल्यू, 510  रुपये के टॉप अप पर 550  रुपये की टॉक वैल्यू मिलेगी।  यह ऑफर पुरे देश में 25 अक्टूबर 2018 से 10 नवंबर 2018 तक उपलब्ध है।  बीएसएनएल ने दो नए प्लान वाउचर 1699 और  2099 भी प्रारम्भ किये है।  दोनों प्लान वाउचर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड एस एम एस ंव निशुल्क बीएसएनएल ट्यून्स, अनलिमिटेड गानो को बदलने के विकल्प के साथ उपलब्ध है।  प्लान वाउचर  1699 में 02 जीबी प्रति दिन और 100 एसएमएस की एफयूपी और प्लान वाउचर 2099 में 04 जीबी प्रति दिन और 100 एसएमएस की एफयूपी है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने कहा कि मेगा ऑफर बीएसएनएल द्वारा दिए जाने वाली वास्तव में सबसे बड़ी त्योहारी सौगात है। इसमें मात्र 1.35 रुपये प्रति दिन की दर से अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस मिल रहा है।