बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 274.71 अंक टूटा

By: Nov 21st, 2018 4:58 pm

इस हफ्ते कारोबारी सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 274.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,199.80 पर, जबकि एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.15 अंक गिरकर 10,600.05 पर बंद हुआ।बीएसई पर बुधवार को 10 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया, जबकि बाकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर 24 कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया, वहीं 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 18.11 अंकों की तेजी के साथ 35,492.62 पर खुला, जबकि निफ्टी 14.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,670.95 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयरों में 2.16 फीसदी, एशियन पेंट में 2.10 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.93 फीसदी, ओएनजीसी में 1.64 फीसदी और सन फार्मा में 1.14 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इन्फोसिस में 2.04 फीसदी, टीसीएस में 1.79 फीसदी, विप्रो में 1.60 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.07 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App