बेल्जियम की कनाडा पर संघर्षपूर्ण जीत

भुवनेश्वर- ओलम्पिक रजत विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में कनाडा को पूल सी के मुकाबले में बुधवार को 2-1 से हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ गया।  विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की टीम कनाडा ने ओलम्पिक रजत विजेता के सामने कड़ी चुनौती पेश की। बेल्जियम ने 48 मिनट तक 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन कनाडा ने इस मिनट में गोल का स्कोर 1-2 कर दिया। आखिरी 12 मिनट में बेल्जियम ने बड़ी मुश्किल से अपनी एक गोल की बढ़त को बचाये रखा। फेलिक्स डेनायेर ने मैच के तीसरे मिनट में ही मैदानी गोल कर बेल्जियम को आगे कर दिया। थॉमस ब्रिल्स ने 22वें मिनट में मैदानी गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। कनाडा के लिए मार्क पियरसन ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन कनाडा को बराबरी का गोल नहीं मिल पाया। बेल्जियम ने इस तरह कनाडा पर विश्व कप में लगातार चौथी जीत हासिल की।