बॉडी का हर पार्ट उल्टा-पुल्टा

By: Nov 27th, 2018 12:04 am

लाखों में एक होता है ऐसा मामला 

किडनी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे छह साल के राकेश की जब चिकित्सकों ने जांच की तो वे हैरान हो गए। राकेश का शरीर आम आदमियों से पूरी तरह अलग है। राकेश के शरीर का हर अंग उल्टी तरफ है। जैसे दिल दाईं ओर है तो लीवर बाईं ओर। चिकित्सकों ने इसे साईटस इन्वर्सस स्थिति बताते हुए कहा कि यह बीमारी बहुत कम लोगों में पाई जाती है। इससे इनसान को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होती है। शरीर के सभी अंग आम इनसान से उल्टे जरूर होते हैं, लेकिन कार्य समान्य ढंग से ही करते हैं। यह बीमारी दुर्लभ है और लाखों में एक को होती है। झारखंड के सिमडेगा जिला के बीरु स्थित शांति मेडिकल सेंटर में राकेश की किडनी की बीमारी का सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के पीआरओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि ठेठईटांगर निवासी छह वर्षीय राकेश को किडनी में समस्या थी। युरोलॉजिस्ट डा. जय कुमार और डा. केशव प्रभात ने बच्चे का सफल आपरेशन किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App