मां ब्रजेश्वरी में बढ़ रही बाल भिक्षावृत्ति, प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग

By: Nov 4th, 2018 8:24 pm

मां बज्रेश्वरी मंदिर को जाने वाले मुख्य रास्ते में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इन दिनों माता का रूप धर कर भीख मांगने का धंधा खूब पनप रहा है। यह बच्चे अन्य राज्य से यहां पहुंचे हुए हैं, जिन्हें इस काम में या तो इनके परिजन या वह लोग जो इनसे अपना खर्चा चला रहे वो इनको इस तरफ धकेल रहे हैं। जिला और उपमंडल प्रशासन और बाल संरक्षण को लेकर छोटी इकाइयों को इस तरफ मजबूती से कदम बढ़ाने होंगे ताकि बाल भिक्षावृत्ति को संपूर्ण तरह से रोका जा सके और इन बच्चों को शिक्षा के साथ सीधे तौर से जोड़ा जा सके, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही है। आए दिन ऐसे बच्चे उक्त मार्ग पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को माता के नाम पर पैसे मांग कर उन्हें मजबूर करते हैं और अगर कोई श्रद्धालु इन्हें पैसे नहीं देता तो कुछ ही दूरी पर बैठे इनके परिजन श्रद्धालुओं को गालियां निकलना शुरू कर देते हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App