मामून कैंट में नूरां सिस्टर्स के गानों पर झूमे सैनिक

 पठानकोट  —भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड की ओर से मामून मिलिट्री स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए या अंग गवां चुके जवानों और अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह के दूसरे और अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम करवाए गए। इसके अलावा सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित लाइट एंड साउंड शो दिखाया गया। इससे पूर्व नूरां सिस्टर्स ने सूफी गीतों, कव्वालियों और देश भक्ति गीतों से उपस्थित सैनिकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल सुरिंद्र सिंह भी शामिल हुए। सैनिकों ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताए डांस, मार्शल ऑर्ट, मिलिट्री बैंड आदि से खूब समां बांधा। अंत में आर्मी ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन की चेयरपर्सन गीता मोहन ने नूरां सिस्टर को सम्मानित किया और लेफ्टीनेंट जनरल सुरिंद्र सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!