मामूली बढ़त के साथ बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक टूटा, निफ्टी 10,600 के नीचेबढ़त के साथ बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक टूटा, निफ्टी 10,600 के नीचे

दिवाली के बाद शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन देखते-ही-देखते लाल निशान में चला गया शुक्रवार को सेंसेक्स 20.45 अंक यानी 0.06% की बढ़त के साथ 35,258.13 पर खुलने के बाद अगले ही पल 209.47 अंक नीचे चला गया। वहीं, निफ्टी में 16.30 अंक यानी 0.15% की उछाल के साथ 10,614.70 पर कारोबारी की शुरुआत हुई। हालांकि, इसमें भी ज्यादा देर तक बढ़त बरकरार नहीं रह पाई।9:35 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पर 15 शेयरों में लिवाली जबकि 16 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक पर 28 शेयर हरे निशान में थे और 21 शेयरों के भाव में गिरावट आ चुकी थी जबकि शेष एक शेयर का भाव स्थिर था।
इस दौरान सेंसेक्स पर उछाल पाने वाले शेयरों में यस बैंक 2.15%, अडानी पोर्ट्स 2.11%,इंडसइंड बैंक 1.53%, सन फार्मा 1.47%, पावर ग्रिड 1.38% और एशियन पेंट्स 1.25% तक मजबूती हासिल कर ली थी। वहीं, निफ्टी पर सबसे तेज बढ़ने वाले शेयरों में इन्फ्राटेल 2.77%, यस बैंक 2.52%, अडानी पोर्ट्स 2.50%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 1.92% जबकि इंडियन ऑइल 1.51% तक मजबूत हो गया था। 9:40 बजे तक सेंसेक्स पर टूटने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.93%, विप्रो 1.69%, टाटा स्टील 1.20%, इन्फोसिस 1.18%, आईटीसी 1.11%, एसबीआई 0.92% और ओएनजीसी 0.86% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर भारती एयरटेल 2.43%, हिंडाल्को 1.70%, विप्रो 1.60%, सिप्ला 1.31% और इन्फोसिस 1.13% तक कमजोर हो गया। इस दौरान सेंसेक्स 114.57 अंक यानी 0.33% की गिरावट के साथ 35,123.11 जबकि निफ्टी 18.65 अंक यानी 0.18% टूटकर 10,579.75 पर ट्रेड कर रहा था। संवत 2074 के आखिरी दिन यानी दिवाली के शुभ अवसर पर सेंसेक्स 246 यानी 0.7 पर्सेंट की तेजी के साथ 35,237.68 और निफ्टी 68 अंक यानी 0.65 पर्सेंट मजबूत होकर 10,598 पर बंद हुआ था। बुधवार को मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार में पिछले 10 साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी आई थी।