मारुति सुजुकी ने 880 Ciaz कारों को तकनीकी बदलाव के लिए वापस बुलाया

2018 मारुति सुजुकी Ciaz डीजल कार के Zeta और Alpha वेरिएंट्स को भारत में स्पीडोमीटर असेंबली और ओनर्स मैनुअल की जांच करने और बदलने के लिए रिकॉल किया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये एक सर्विस कैंपेन है और प्रभावित मारुति सुजुकी Ciaz यूनिट्स में कोई सुरक्षा संबंधी परेशानी नहीं है.Ciaz डीजल के 880 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है. इनमें वो यूनिट्स शामिल हैं, जिन्हें 1 अगस्त से लेकर 21 सितंबर 2018 के बीच तैयार किया गया है. प्रभावित यूनिट्स के मालिकों को मारुति सुजुकी डीलर्स द्वारा मुफ्त जांच और पार्ट्स बदलने के लिए संपर्क किया जाएगा.   ये सर्विस कैंपेन केवल नई फेसलिफ्ट मारुति सुजुकी Ciaz के लिए है, जिसे भारत में 20 अगस्त, 2018 को लॉन्च किया गया था. कंपनी ने जानकारी दी है कि कार के टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले Zeta और Alpha वेरिएंट्स ही प्रभावित हुए हैं और कार के मालिक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि उनकी कार कैंपेन में शामिल है या नहीं. वेबसाइट पर जाकर ग्राहकों को अपनी कार का चेसिस नंबर डालना होगा.2018 Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट को ढेरों विजुअल अपडेट्स के साथ पेश किया गया था. नई कार में ग्रिल नया दिया गया था, हेडलैम्प्स को रिफ्रेश किया गया था और नए अलॉय देने के साथ-साथ कई नए अपडेट्स दिए गए थे. हालांकि मेजर अपडेट्स इसके एक्सटीरियर में ही दिए गए थे.इंटीरियर में बात करें तो यहां कोई खास बदलाव नहीं किया गया था. इसमें केवल थोड़ा बहुत बदलाव किया गया था, जिसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. साथ ही यहां MID यूनिट कलर डिस्प्ले के साथ आता है. इन सबके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी मौजूद है.

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!