मिलवा में 7.53 ग्राम चिट्टे सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल के दिशानिर्देश अनुसार जिला में नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत रविवार को सुबह जिला नारकोटिक्स सेल की टीम ने मिलवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान एक महिला को 7.53 ग्राम चिट्टे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि रविवार सुबह जिला नारकोटिक्स सेल की टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार अपनी टीम जिसमें मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह, इंद्रजीत, मानद मुख्य आरक्षी संतोष राज, प्रशोत्तम, संदीप वर्मा और मानद महिला मुख्य आरक्षी रंजना शर्मा, शशिपाल, मिलवा में रोजाना गश्त पर थे। नारकोटिक सेल की टीम जब मिलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त कर रही थी तो इस दौरान एक महिला गांव तमोता की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ पैदल चली आ रही थी जिसने अपने शरीर पर शाल ओढ़ रखा था। जब उनकी नजर सामने रोड़ पर गश्त कर रही नारकोटिक सैल की टीम पर पड़ी तो बापिश भागने लगी। इस दौरान उन्हें महिला की हरकतों पर शक हुआ और महिला आरक्षी ने उस महिला को धड़ दबोचा। महिला आरक्षी द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की डिब्बी बरामद हुई। डब्बी की जांच करने पर उसमें 7.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी महिला की पहचान कमलेश कुमारी पत्नी जुम्मा उर्फ फौजी निवासी तमोता, थाना इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्ज़े में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज करके आगामी करवाई शुरू कर दी है।