मुख्यमंत्री खट्टर के बयान पर बवाल

By: Nov 19th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ —हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा रेप की घटनाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया है। सोशल मीडिया से लेकर देश के कोने-कोने से खट्टर के बयान पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। निर्भया की मां ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यह शर्मनाक बयान है। निर्भया की मां ने कहा कि ये अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं। ये लोग महिलाओं की सुरक्षा पर काम नहीं कर रहे हैं। उसका समर्थन कर रहे हैं। मेरी बेटी के साथ जो हुआ वे क्या जानकार थे। सरकार सिर्फ कानून बनाती है। होता कुछ नहीं है। केंद्र सरकार के मंत्री अनपढ़ हैं। अच्छा है जो लोग गर्भ में ही अपनी बेटियों को मार देते हैं। दरिंदों का शिकार तो नहीं होते हैं। वहीं दूसरी ओर निर्भया के पिता ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेता, नेता नहीं हैं, क्रिमिनल हैं, क्योंकि वे अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं। मंत्रियों के चमचे ही ऐसी वारदात करते हैं। उनको बचाने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। यह गंवार वाला बयान है। उधर, पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब खट्टर के बयान पर टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि जिस सभ्य समाज में महिलाओं की इज्जत नहीं होगी, उसका पतन निश्चित है। ऐसे अपशब्द बोलने वाले को जनता सबक सिखाएगी। जनता का दरबार है, जहां ऐसे लोगों की सियासी मौत निश्चित है। बता दें कि देशभर में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों के बीच शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक संवेदनहीन और शर्मनाक वीडियो सामने आया है।  इस वीडियो में सीएम ने रेप जैसी घटनाओं के लिए महिलाओं को दोषी ठहराया है। सीएम इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि रेप की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन इन मामलों को लेकर अब चिंताएं बढ़ गई हैं। रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं। ये लोग काफी समय तक इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई, उस दिन उठा करके एफआईआर दर्ज करा देते हैं कि इसने मुझसे रेप किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App