मौंही में ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की दबने से मौत

हमीरपुर-मौंही में गेहूं की बिजाई कर रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते टै्रक्टर चालक उसके नीचे दब गया। हालांकि लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पुत्र किशोर चंद निवासी स्वाहल डाकघर मौंही ने पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि 31 अक्तूबर को शाम करीब 4ः45 बजे खेतों में काम कर रहा था, तो दलीप चंद शर्मा पुत्र इंद्र राम शर्मा निवासी सेर स्वाहल डाकघर मौंही अपने ट्रैक्टर से स्वरूप के खेतों में गेहंू की बिजाई कर रहा था इस दौरान ट्रैक्टर का पिछला टायर खेत की मैड़ (बीड़) से बाहर निकल गया। देखते ही देखते टै्रक्टर खेत के नीचे करीब चार फुट लुढ़ककर दूसरे खेत में पहंुच गया। इसके चलते दलीप चंद शर्मा टै्रक्टर के नीचे दब गया। हालांकि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे टै्रक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि ट्रैक्टर पलटने से दलीप चंद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।