योग से तनाव मुक्त हुआ करसोग, मोटापा-मधुमेह पर कंट्रोल के जाने आसन।

करसोग – पहला सुख निरोगी काया के रास्ते चलते हुए पतंजलि योग समिति करसोग द्वारा 15 दिवसीय चलाया गया निशुल्क योग शिविर रविवार प्रात: स्थानीय रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में संपन्न हो गया, जिसमें विशेष तौर पर युवा भारत संगठन राज्य प्रभारी राजेश शर्मा पहुंचे, जबकि भारत स्वाभिमान महामंत्री देवकी शर्मा, युवा भारत प्रदेश महामंत्री लीलाधर शर्मा सहित संगठन के अनेकों पदाधिकारी व रूट मॉडल पाठशाला के प्रधानाचार्य नरेंद्रा शर्मा भी उपस्थित रहे। इस 15 दिवसीय नि:शुल्क आयोजित किए गए शिविर के दौरान जहां लोगों को योग से निरोग रहने के लिए अनेकों गुर सिखाए गए, वहीं स्वस्थ जीवन, तनाव मुक्त जीवन को कैसे खुश रखा जा सके, इस बारे भी इस शिविर में विस्तारपूर्वक बताया गया। युवा भारत राज्य प्रभारी राजेश शर्मा तथा भारत स्वाभिमान महामंत्री देवकी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रूट मॉडल स्कूल में लगे इस शिविर में अनेकों लोगों को लाभ मिला है, इस शिविर में मधुमेह के लिए मंडूक आसन, मोटापा कम करने के लिए कोण त्रिकोणासन सहित सूर्य नमस्कार की विधि भी बताई गई। 15 दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर विश्व शांति कल्याण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस वारे में देवकी शर्मा ने कहा कि ऐसे नि:शुल्क शिविर करसोग के अनेकों स्थानों पर निरंतर चले हुए हैं।