रजनीकांत ने माना, मोदी विपक्षी दलों से मजबूत

By: Nov 13th, 2018 7:07 pm

चेन्नई – दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने इशाराें-इशारों में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्थिति विपक्षी दलों से मजबूत है तभी तो उनके लिखाफ राजनीतिक दल लामबद्ध हो रहे हैं। अभिनेता ने पोइस गार्डन स्थित अपने निवास पर सोमवार को पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिसके खिलाफ विपक्षी दल लामबद्ध हो रहे हैं, उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा,“ अगर विपक्षी दल यह सोचते हैं कि भाजपा एक ‘खतरनाक पार्टी’ है तो ऐसा ही होना चाहिए।” पत्रकारों ने श्री रजनीकांत से मंगलवार को भी यही सवाल पूछा। इस पर अभिनेता ने कहा,“ अगर विपक्षी सोचते हैं कि भाजपा एक खतरनाक पार्टी है तो यह उनके लिए खतरनाक है।” राजनीति में कदम रखने के अपने इरादे की पुष्टि कर चुके अभिनेता ने कहा,“अभी मैं राजनीति में पूरी तरह नहीं आया हूं इसलिए मैं इस संदर्भ में व्यक्तिगत राय नहीं दे सकता। अगर एक व्यक्ति (श्री मोदी)से लड़ने के लिए 10 लोग हाथ मिलाते हैं तो कौन शक्तिशाली है? यह आप लोगों को स्वयं समझना चाहिए।” यह पूछने पर कि क्या वह श्री मोदी को ताकतवर मानते हैं, उन्होंने एक व्यक्ति और 10 व्यक्तियों के उदाहरण दोहराते हुए कहा कि वह इससे अधिक स्पष्ट नहीं कह सकते। भाजपा के संबंध में उनके रुख और उसके साथ राजनीतिक दल के सहयोगी के रूप में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछने पर श्री रजनीकांत ने कहा कि वह इसके बारे में अभी कुछ नहीं बतायेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App