रूट के पहले ही दिन बस खराब

लोगों की डिमांड पर शुरू होनी थी सुविधा, ग्रामीणों ने दी घेराव की धमकी

भोरंज—आईटीआई भकरेड़ी के छात्रों की सुविधा के लिए जो बस चलाई जानी थी, वह ऐन मौके पर खराब हो गई। ऐसे में ग्रामीण व आईटीआई प्रशिक्षु पूरा दिन बस के स्वागत में खड़े रहे, लेकिन बस रूट पर नहीं चल पाई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बस को जल्दी नहीं चलाया गया, तो आरएम हमीरपुर का घेराव किया जाएगा। बता दंे कि निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आईटीआई भकरेड़ी के छात्रों को आश्वासन दिया था कि 27 नवंबर को सुबह 9ः10 बजे से बस चलाई जाएगी, जबकि शाम को चार बजे वही बस उक्त रूट से होते ही वापस लौटेगी। निगम की बस सुविधा शुरू होने से भोरंज, बलोह, भकरेड़ी और समलोह गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना था। निगम के आश्वासन के बाद मंगलवार सुबह समलोग, बलोह और आईटीआई भकरेड़ी के प्रशिक्षु छात्र निगम की बस के स्वागत में खड़े हो गए। कई घंटों तक बस न आने पर पता किया, तो निगम बस की ऐन मौके पर ब्रेकडाउन हो गई। ऐसे में ग्रामीणों व प्रशिक्षुओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु छात्रों और ग्रामीणों को सड़क होने के बावजूद रोजाना सुबह-शाम चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।  ग्रामीणों में जय चंद, सतीश कुमार, ज्ञान चंद, कमलेश कुमार, जीत राम व केहर सिंह इत्यादि ग्रामीणांे ने बताया कि यदि बस नहीं चलाई गई, तो आरएम हमीरपुर का घेराव किया जाएगा। उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का कहना है कि बस का ऐन मौके पर ब्रेकडाउन हो गया था। इसके चलते बस रूट पर नहीं जा सकी। गुरुवार से बस को रूट पर भेज दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!