रेणुकाजी मेले में प्लाटों से 32 लाख की कमाई

श्री रेणुका जी—अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले मैं प्लॉटों की बिक्त्री से रेणुका विकास बोर्ड को अभी तक 32 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हो चुकी है। मेला मैदान में फ्रंट के सभी 345 प्लॉटों को बेचा जा चुका है।  इस वर्ष तीन दिन में ही फ्रंट के सभी प्लॉटों को बेचा जा चुका है।  मेला प्रशासन को प्लॉटों की बिक्त्री से इस वर्ष 60 लाख रुपये की आय होने का अनुमान है। हालांकि इस वर्ष व्यापारियों का रूझान इस मेले के प्रति कम होने की उम्मीद थी। लवी मेले के बाद भी व्यापारी रेणुका मेले की ओर रूख कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने भी प्लॉटों की बिक्त्री के लिए अतिरिक्त मैदान तैयार करने की वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है। जिससे कि अधिक से अधिक व्यापारियों को दुकानें लगाने के लिए जगह दी जा सके। उधरए प्लॉट आबंटन प्रभारी व ददाहू के तहसीलदार देवी सिंह कौशल ने बताया कि मेला मैदान में अग्रिम पंक्ति के 345 प्लॉटों से 32 लाख की आय हुई है। अब पिछली पंक्ति के प्लॉट बेचे जांएगे। इस कार्य को दो दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।