लठियाणी को मिला पशु चिकित्सालय

थानाकलां—कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लठियाणी को रविवार को पशु चिकित्सालय की सौगात मिल गई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पशु चिकित्सालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान इसकी घोषणा की थी तथा प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आज इसका शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लठियाणी में पशु चिकित्सालय के खुलने से इस क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों को पशुओं से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के इलाज की सुविधा घरद्वार के समीप सुनिश्चित हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व पशुपालकों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा इस दिशा में लगातार अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृषक बकरी पालन योजना के अंतर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर गरीब परिवारों को बकरियां उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि बकरियों को दो (बकरियां) जमा एक (बकरा), चार जमा एक तथा दस जमा एक इकाई में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने अढ़ाई लाख रुपए की तक आय अर्जित कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार लगभग तीन से चार माह का चारा भी मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है। साथ ही किसान को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो इसके लिए बकरियों को बीमा भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में बकरी पालन पर लगभग दस करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है।  इसके अलावा चालू बजट में पांच हजार ब्रायलर योजना में मुर्गी पालन संवर्धन योजना में 60 प्रतिशत अनुदान पर 50 इकाइयां स्थापित करने का भी प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन डा. मनोज कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सतिंद्र ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा,  बीडीओ सोनू गोयल, मंडल महामंत्री मास्टर तरसेम लाल, विजय शर्मा, प्रधान लठियाणी सत्या देवी, उप-प्रधान जोगेंद्र शर्मा, बबली ठाकुर, संजीव  राणू, राम सिंह, बाल किशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!