लोकसभा का शीतकालीन सत्र 11 से

By: Nov 17th, 2018 10:25 pm

नई दिल्ली — लोकसभा का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर को आरंभ होगा और आठ जनवरी तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय ने शनिवार को जानकारी दी कि 16वीं लोकसभा का 16वां सत्र मंगलवार 11 दिसंबर को आरंभ होगा और आठ जनवरी को संपन्न होगा। आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह आरंभ होता है, लेकिन माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बुलाया गया है। छत्तीसगढ़, एमपी मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव सात दिसंबर तक चलेंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App