विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की आयरलैंड पर संघर्षपूर्ण जीत

भुवनेश्वर- खिताबी हैट्रिक बनाने के लक्ष्य के साथ उतरे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दोनों हाफ के एक-एक गोल की मदद से आयरलैंड को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के पूल बी मुकाबले में शुक्रवार को 2-1 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को 10वीं रैंकिंग के आयरलैंड को हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ गया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 11वें मिनट में बढ़त बनायी। ब्लेक ग्रोवर्स ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को आगे कर दिया। आयरलैंड ने तुरंत पलटवार करते हुए दो मिनट बाद ही बराबरी हासिल कर ली। शेन ओ डोनोघ ने 13वें मिनट में आयरलैंड के लिए बराबरी का गोल कर विश्व चैंपियन टीम को चौंका दिया। पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं। तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही टिम ब्रैंड ने 34वें मिनट में मैदानी गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर शेष समय में आयरलैंड की चुनौती पर काबू पाते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रख जीत अपने नाम की।