सड़क किनारे लावारिस नाव बनी परेशानी

बिलासपुर—शहर के कोसरियां वार्ड की एक संपर्क सड़क के किनारे सालों से लावारिस हालत में पड़ी एक नाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। औंधी करके रखी हुई इस नाव को वहां पड़े लगभग दो दशक का लंबा अरसा बीत चुका है। स्थानीय लोग भी इस बात से अनभिज्ञ हैं कि यह नाव वहां किसने रखी है। लोगों का मानना है कि यदि बेकार पड़ी इस नाव को वहां से हटा दिया जाए तो वहां जनसुविधा की दृष्टि से कोई निर्माण किया जा सकता है। शहर में पुराने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के पास पुलिया से कोसरियां वार्ड की एक बावड़ी तक संपर्क सड़क बनी है। पुलिया से कुछ ही आगे इस लिंक रोड के किनारे पिछले कई सालों से एक नाव औंधी पड़ी हुई है। लगभग दो दशक से लावारिस हालत में पड़ी इस नाव की सुध लेने आज तक कोई नहीं आया है। नाव के चारों ओर झाडि़यां उग आई हैं। नाव होने की वजह से उन्हें काटने या उखाड़ने में भी मुश्किल होती है। इससे मक्खियों-मच्छरों की भरमार हो गई है। इन झाडि़यों में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जंतु छिपे होने की आशंका भी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कम से कम दो दशक से नाव लावारिस हालत में पड़ी है। बेकार पड़ी इस लंबी नाव को यदि वहां से हटाया जाता है तो वहां दो-तीन गाडि़यों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है अथवा जनसुविधा के लिहाज से कोई अन्य व्यवस्था की जा सकती है। स्थानीय लोगों ने इस नाव को हटाए जाने का आग्रह किया है। वहीं, उधर, इस बारे कोसरियां वार्ड की पार्षद माया देवी का कहना है कि यह मामला ध्यान में है। नाव डेढ़ दो दशक पहले से वहां पड़ी है। उसे वहां से उठाने के लिए कारगर प्रयास किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!