सरकारी नीतियों के प्रचार में हो मीडिया का उपयोग

By: Nov 22nd, 2018 11:02 pm

चंडीगढ़ –हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मीडिया को प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम बताते हुए राज्य के अधिकारियों से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में इसका भरपूर उपयोग करने को कहा है। श्री आर्य ने राजभवन में उनके मुलाकात करने आए राज्य के सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के साथ वार्तालाप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति उनका लाभ उठा सके। सरकार की नीतियां और कार्यक्रम तभी सार्थक होगें जब लोगों को प्रत्यक्ष रूप से इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया के इस दौर में पारम्परिक मीडिया माध्यमों के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल पर भी जोर दिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रचार को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए सामाजिक अभियानों का रूप दिया जाए इससे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज सेवी और स्वयं सेवी संस्थाएं भी जुड़ेंगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App