सर्दियों में दें पशु को अधिक ऊर्जा वाले आहार

By: Nov 29th, 2018 12:04 am

हमारी गाय का दूध अचानक कम हो गया है। उसका खाना-पीना ठीक है, परंतु तीन-चार दिन से दूध लगभग आधा हो गया  ।

क्या करें?

— कश्मीर सिंह, बढुई

पशु सुविधाजनक स्थिति में होता है, जब उसके आसपास का तापमान 10०सी से 25०सी हो। 10०सी से कम या 25०सी से ज्यादा तामपान में पशु तनाव (स्ट्रेस) में आ जाता है, जिससे उसे असुविधा होती है। इसकी वजह से उसका खाना, पीना व दूध कम हो जाता है। अगर तापमान काफी कम हो जाए तो उसके ऊहल में रक्त प्रवाह कम हो जाता है, जिससे उसका दूध कम हो जाता है। अगर तापमान ज्यादा हो जाए तो उसमें एंडोक्राइन बदलाव होता है और हार्मोन प्रोलेक्टिन कम हो जाता है, जिससे उसका दूध कम हो जाता है।

आजकल तापमान (खासकर रात्रि का) कम होने की वजह से पशु को असुविधा होती है और वह ठंड तनाव में चला जाता है। इस ठंड में तनाव को कम करने के लिए पशु को अपने शरीर में ज्यादा गर्मी उत्पन्न करनी पड़ती है, जिसकी वजह से उसका दूध कम हो जाता है। पशु को ठंड के तनाव से बचाने के लिए पशुपालक को निम्नलिखित उपाय करने चाहिएं।

– बाह्य तापमान पर नजर रखें। जैसे ही तापमान ठंडा हो पशु के अधिक ऊर्जा वाले आहार में वृद्धि करें।

– पशु को बड़ी हवा से बचाएं।

– पशुओं को बैठने के लिए सूखा बिछौना होना चाहिए।

-पशु को साफ व सूखा रखें। गीले शरीर व उस पर जमे गोबर व मिट्टी से भी पशु ठंड के तनाव में आ जाता है।

-पशु को अतिरिक्त  पशु आहार दें, उसके चारे व सूखे घास में बढ़ोतरी करें।

-पशु को कोसा पानी पिलाएं। पानी की कमी की वजह से पशुओं के खाने में कमी आ जाती है व उन्हें पूर्ण ऊर्जा नहीं मिल पाती है। पशु को ठंडा पानी नहीं पिलाना चाहिए।

-पशुशाला में वायु का ऐसा संचार हो कि पशुशाला में वेंटिलेशन हो, जिससे पशुशाला की दूषित हवाएं बाहर निकल सकें।

-हम बाह्य तापमान को नहीं बदल सकते, परंतु ऐसा कदम जरूर उठा सकते हैं, जिससे पशु पर इसका प्रभाव कम हो जाए, पशु ठंड के तनाव में न जाए व उसके दूध में गिरावट न आए।

उपरोक्त उपायों के साथ आप यह भी जरूर करें कि

– पशुओं के चारे व सूखे घास की मात्रा बढ़ा दें।

-पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई दें।

-दूध निकालने से पहले पशु के ऊहल को 10-15 मिनट गर्म पानी में नमक डालकर सेंक करें।

-·¤æðçàæàæ ·¤ÚÔ´U ç·¤ Âàæé ·¤æð âæȤ ß Sß‘ÀU ÂæÙè ãUÚU â×Ø ©UÂÜŽŠæ ãUæðÐ

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App