सिंधू चीन ओपन के दूसरे दौर में

By: Nov 6th, 2018 5:29 pm

फ़ुज़होउ-ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने चीन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए रूस की एवगेनिया कोसेतसकाया को 29 मिनट में 21-13 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू का 30 वीं रैंकिंग की रूसी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था। सिंधू का अगले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से मुकाबला होगा। इस बीच महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को छठी सीड जापानी जोड़ी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने एक घंटे 10 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19 15-21 21-17 से पराजित कर दिया।मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की जोड़ी किम अस्तरूप और एंडर्स रासमुसेन ने 46 मिनट में 21-16 27-25 से हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App