सीएम-सांसद को सम्मानित करेगा हाटी समुदाय

नाहन —जिला सिरमौर के अढ़ाई लाख लोगों से जुड़ा गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाने के मामले में केंद्रीय हाटी समिति रविवार को अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के उदघाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद वीरेंद्र कश्यप को रेणु मंच पर विशेष रूप से सम्मानित करेगी। हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिला था, जिसमंे गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने को लेकर सकारात्मक बात सामने आई थी। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा. अमी चंद, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदोस्तानी व केंद्रीय हाटी समिति के प्रवक्ता उदय राम शर्मा ने बताया कि हाटी समुदाय के मुद्दे को लगातार केंद्र सरकार के समक्ष गत साढ़े चार वर्षों के दौरान जहां सांसद वीरेंद्र कश्यप ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस मांग को भरपूर समर्थन दिया है। हाटी समुदाय की करीब छह दशक पुरानी इस मांग को लेकर आरजीआई व जनजातीय मंत्री के समक्ष भी मामला लगातार उठाया जा रहा है। गौर हो कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने का वादा किया था। गिरिपार के साथ लगते जोंसार बाबर जोकि उत्तराखंड का क्षेत्र है को 1967 में जनजातीय दर्जा दिया गया था। केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने बताया कि गिरिपार क्षेत्र के लोग पिछले छह दशक से शांतिपूर्ण तरीके से हाटी का मुद्दा उठा रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!