सीबीआई में गंभीर अनियमितता

By: Nov 17th, 2018 10:23 pm

सीवीसी रिपोर्ट में खुलासा, डायरेक्टर वर्मा की वापसी मुश्किल

 नई दिल्ली -सीबीआई भ्रष्टाचार मामले में जांच के बाद कई महत्त्वपूर्ण मामलों में गंभीर अनियमितता पाई गई हैं। ऐसे में सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच को और तेज करने के आदेश दे सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) की रिपोर्ट में कई महत्त्वपूर्ण मामलों में गंभीर अनियमितता की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें कई आरोपों की गंभीर जांच की जरूरत है। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर कई महत्त्वपूर्ण केसों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। सीवीसी से वर्मा पर लगे आरोपों में और गहराई तक जाने को कहा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और केएम जोसेफ ने सीवीसी द्वारा लगाए गए आरोपों पर वर्मा से सोमवार दोपहर एक बजे तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने आगे की कार्रवाई के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की है। वर्मा का दो साल का कार्यकाल अगले साल जनवरी में पूरा हो रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की जांच आगे बढ़ाने के बाद उनका रिटायरमेंट से पहले अपने पद पर पहुंचना मुश्किल लग रहा है। कोर्ट का कहना है कि वर्मा के जवाब के बाद ही इस मामले में वह कोई फैसला देगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App