सुजानपुर में ‘दिव्य हिमाचल` की स्वच्छता रैली। चौगान की खूबसूरती में लगे चार चांद।

सुजानपुर— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के सौजन्य से बुधवार को सुजानपुर में स्वछता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया। उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह ने स्वछता रैली हो हरी झंडी दिखाई और देखते ही देखते सारा चौगान चकाचक हो गया। इससे पहले शिवदेव सिंह ने रैली में जुटे प्रतिभागियों को स्वछता के प्रति जागरूक किया। बीडीओ मुनीश सोनी व थाना प्रभारी श्यामलाल ने भी स्वछता को लेकर अपने विचार रखे। बाद से सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट बांटी गई।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!