सुजानपुर में बीपीएल से 209 परिवार बाहर

By: Nov 22nd, 2018 10:58 pm

सरकार के सर्वे के तहत हुई कार्रवाई, नगर परिषद की बैठक में हुआ खुलासा

सुजानपुर —शहर में नकली एवं फर्जी गरीब बनकर रह रहे परिवारों पर सरकार ने नुकेल कसते हुए कार्रवाई की है। सरकारी सर्वे के तहत शहर में अब तक इस श्रेणी में रहने वाले परिवारों की संख्या 352 थी जो अब कैंची चलने के बाद मात्र 143 रह गई है। सीधा-सीधा कहा जाए, तो 209 परिवार सुजानपुर शहर में बीपीएल श्रेणी से बाहर कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी नगर परिषद सुजानपुर की गुरुवार को आयोजित हुई मासिक बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा ने दी। मासिक बैठक में नगर परिषद अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ-साथ बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले दिनों में खंड स्वास्थ्य अधिकारी की अगवाई में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 70 वर्ष पूरी कर चुके लोगों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन के बारे में जागरूक किया जाएगा और सरकार सीनियर सिटीजन एवं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए क्या-क्या सुविधाएं दे रही है, इस पर भी प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में विकास कार्यों के ऊपर भी चर्चा की गई, जिसमें अध्यक्ष ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में आने वाले दिनों में दो-दो लाख रुपए से विकास कार्य लगवाए जाएंगे। नए विकास कार्य लगाने के साथ-साथ पुराने शुरू किए गए कार्य को भी पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर बैठक में नगर परिषद की दुकानों जिन्हें लोगों ने अपने नाम किराए पर लेकर आगे किसी और को किराए पर दे रखा है, उन पर कार्रवाई करने की भी मांग रखी गई। इसके साथ-साथ सुजानपुर में बने बस स्टैंड को प्रस्तावित स्थान डोली में ले जाने पर भी कहा गया। अन्य प्रस्ताव के तहत बस स्टैंड सुजानपुर में 20 मिनट से पहले कोई भी बस नहीं पहुंचेगी। इसी समयसारणी के बीच बस यहां आएगी और सवारियां उतार कर बैठा कर प्रस्थान करेगी। ज्यादा पहले और समयसारणी वाले नियम को तोड़ने वाली बसों के ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसकी एक प्रतिलिपि थाना प्रभारी सुजानपुर उपमंडल अधिकारी सुजानपुर को भेजने पर सहमति बनाई गई। अशोक अशोक मेहरा ने बताया हाल ही में सुजानपुर शहर में सरकारी सर्वे के तहत बीपीएल परिवारों की छानबीन की गई थी, जिसमें यह आंकड़ा सामने आया है। आने वाले दिनों में सभी वार्डों का दौरा कर पात्र परिवारों को इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा और जो लोग इस श्रेणी के पात्र योग्य नहीं है, उन्हें निकाल दिया गया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App