सुषमा स्वराज से मिले मालदीव के विदेश मंत्री

By: Nov 27th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली —विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की, ताकि द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनाया जा सके और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मालदीव का विदेश मंत्री बनने के बाद यह शाहिद की पहली आधिकारिक यात्रा है। यह यात्रा अहम है, क्योंकि मालदीव की पिछली सरकार के समय दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कायम हो गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि मालदीव की विकास संबंधी प्राथमिकताएं पूरी करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद की मुलाकात काफी गर्मजोशी भरी और सकारात्मक रही। इससे पहले, सुषमा ने शाहिद का गर्मजोशी से स्वागत किया और विदेश मंत्री नियुक्त होने पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माले में 17 नवंबर को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App