सोना 20 रुपये लुढ़का, चाँदी 60 रुपये चमकी

By: Nov 29th, 2018 3:17 pm

 वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू जेवराती माँग की सुस्ती से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये लुढ़ककर 31,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक माँग आने से चाँदी 60 रुपये चमककर 37,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 5.05 डॉलर की बढ़त के साथ 1,225.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की तेजी में 1,231.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने बुधवार को बयान दिया कि अमेरिकी ब्याज दर ‘न्यूट्रल लेवल’ यानी तटस्थता के स्तर से बस थोड़ी नीचे है, जिससे दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ गया। डॉलर के टूटने से पीली धातु की चमक बढ़ी है। निवेशकों को पॉवेल के बयान से यह उम्मीद जगी है कि संभवत: ब्याज दर बढ़ाने को लेकर फेड का रुख नरम हुआ है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी भी 0.03 डॉलर की तेजी में 14.133 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App