सोने से लदकर आई पाहड़ा स्कूल की महक

पाहड़ा—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहड़ा की छात्रा महक कौंडल पुत्री राजेश कौंडल ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिसका आयोजन हमीरपुर में 12  से 15 नवंबर  तक हुआ में चार पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।  महक ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, रिले दौड़ में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, ऊंची कूद में कांस्य पदक  प्राप्त किए । इससे पहले धर्मशाला में  जिला स्तर  पर हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पांच पदक जिनमें ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ में रजत पदक, लंबी कूद में कांस्य  व रिले दौड़ में कांस्य पदक हासिल किए। इस प्रकार इस परिश्रमी  साहसी छात्रा ने चार स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक कुल  मिलाकर नौ पदक जीतकर माता-पिता तथा शिक्षकों का नाम चमकाया है।  महक के पदकों के साथ स्कूल पहुंचने पर बैंड  बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया । प्रधानाचार्य ओमकार चौधरी द्वारा पुष्प गुच्छ, अध्यापकों द्वारा हार  पहनाकर तथा स्कूल के अन्य सभी विद्यार्थियों ने तालियों से उभरती हुई खिलाड़ी का साहस बढ़ाया ।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!