12 कमरों का मकान जलकर राख

रोहडू—चिढ़गांव के अंतर्गत आने वाले रनोल के बिचाड़ी गांव में एक मकान में आग लगने से 12 कमरों का मकान जल कर राख हो गया है। घर में जब आग लगी उस समय घर से सभी परिवार के सदस्य बाहर निकल गए थे। आग बुधवार देर रात तीन बजे के करीब लगी है, जबकि आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। प्रशासन गुरुवार सुबह मौके पर पहुंच गया और आग पीडि़तों के लिए फौरी राहत प्रदान की। आग से 25 लाख रुपए की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है। आग पीडि़त परिवार में चमन लाल पुत्र भजन दास का नाम शामिल है। इस आगजनी से पीडि़त परिवार बेघर हो गया है। जिसे फौरी राहत के रूप में प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपए की धनराशि दी गई है। एसडीएम रोहड़ू बाबू राम शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। दमकल विभाग रोहडू के प्रभारी सेवक राम ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना सुबह साढ़े छह बजे मिली और दमकल गाड़ी मौके पर 7.35 पर पहुंची और तब तक मकान जल कर नष्ट हो गया था। उन्होंने बताया की दमकल विभाग की ओर से लगाए गए आंकलन से इस आगजनी में 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त परिवार के मुखिया चमन लाल ने बताया कि उनका सब कुछ जल कर नष्ट हो गया है। इस आग में जहां नकदी, आभूषण, सेब के उपकरण, बिस्तरें, पहनने के कपड़े जल गए है। वहीं एक कुत्ते का बच्चा भी जल गया है। हालांकि अपने पशुओं को बचानें में वे सफल हो गए। उन्होंने बताया कि अनुमान लगाया जाए तो उन्हें इस आगजनी में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।