20 से पहले बना लें मॉडल

हमीरपुर —इंस्पायर कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए हमीरपुर जिला के 221 बच्चों के मॉडल के राइटस अप को चयन किया है। इन सभी बच्चों को दस-दस हजार रुपए इनके खातों में सीधे दिए जा रहे हैं। जिला नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने इन सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है। चंबियाल ने कहा कि इन सभी बच्चों का जिला स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में होना निश्चित हुआ है। चंबियाल ने सभी चयनित बच्चों के गाइड टीचर्ज को कहा है कि बच्चों के मॉडल्स की तैयारी 20 दिसंबर तक करवा लें। पिछले साल के जिन बच्चों ने फरवरी माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था, उनको भी इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है। बच्चों के मॉडल लो कोस्ट तथा नवीनतम सोच पर आधारित राज्य स्तर पर चुने जाएंगे। इस प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के 137 बच्चे भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चंबियाल ने कहा कि भारत सरकार की यह एक महत्त्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत बच्चों को छोटी उम्र में ही स्कूल स्तर पर ही विज्ञान के नवीनतम विचारों के लिए आकर्षित किया जाता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 60 बच्चों के मॉडल्स को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाता है तथा इन मॉडल्स को पेटेंट करने तथा इसमें और सुधार करने के लिए वरिष्ठ विज्ञानिकों की सहायता से पूरा किया जाता है, जिसका पूरा खर्चा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!