30 लाख में बिकी टीएमसी की पार्किंग

By: Nov 10th, 2018 12:05 am

कांगड़ा—डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा की पार्किंग 30 लाख रुपए में निजी हाथांे में सौंपी गई है। इसी माह से निजी प्रबंधन ने पार्किंग की फीस काटना भी आरंभ कर दिया है। इससे पहले भी टीएमसी की पार्किंग को निजी हाथांे मंे सौंपा गया था, लेकिन सितंबर माह में उपजे विवाद के बाद टंेडर को रद्द करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अपने अधीन इस पार्किंग को लिया था। दोबारा से टंेडर प्रक्रिया  पूरी कर अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग को निजी हाथांे में सौंपा है।  जानकारी के अनुसार टीएमसी की पार्किंग ठेका विवादांे मंे रहा है। सितंबर माह में इस पार्किंग मंे दो-दो ठेकेदारांे द्वारा पार्किंग मंे खड़े किए जाने वाले वाहनांे की पर्चियां काटना आरंभ किया था। पार्किंग मंे एक साथ दो ठेकेदारांे द्वारा पार्किंग फीस काटे जाने पर बड़े तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा था। इस पर्किंग को वर्ष 2014-15 में साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक का ठेका निजी ठेकेदार को दिया गया था, जिसके बाद पार्किंग का ठेका लेने वाले व्यक्ति की एक अन्य व्यक्ति के साथ भी पार्टनरशिप हुई थी। इस पार्टनरशिप में किसी प्रकार का विवाद उपजा था। इसके बाद इस वर्ष सितंबर माह मंे दोनांे ठेकेदारांे द्वारा पार्किंग में खड़े वाहनांे की फीस काटना आरंभ कर दिया था। जिसके बाद टीएमसी प्रबंधन ने दोनांे पार्टियांे को बुलाया था तथा इस टंेडर को रद्द करते हुए पार्किंग को अपने अधीन लिया था। टीएमसी प्रशासन द्वारा इस पार्किंग को अपने अधीन लेने के बाद पार्किंग मंे वाहनांे की फीस काटने के लिए अस्पताल में तैनात किए गए निजी सिक्योरिटी कर्मचारियांे को तैनात किया गया था। वहीं, अब टांडा अस्पताल प्रबंधन ने इस पार्किंग की दोबारा टेंडर आमंत्रित किए थे। जिस पर अब यह पार्किंग दोबारा निजी ठेकेदार को सौंप दी गई है। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक टीएमसी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पार्किंग के टंेडर आमंत्रित किए गए थे। इसमें से इस पार्किंग को अब 30 लाख रुपए में निजी ठेकेदार को ठेका दिया

गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App