306 डाक्टरों को नियुक्ति पत्र

पंजाब हैल्थ सिस्टम निगम में स्वास्थ्य मंत्री ने दी तरक्की

चंडीगढ़ – राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की दिशा की तरफ  एक और मील पत्थर स्थापित करते हुए पंजाब हैल्थ सिस्टम निगम, एसएएस नगर के ओडिटोरियम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा 306 नव नियुक्त एमबीबीएस डाक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मोहिंद्रा ने नवनियुक्त डाक्टरों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वह आज बहुत खुशी और राहत महसूस कर रहे हैं कि 306 डाक्टरों का नया बैच स्वास्थ्य विभाग का परिवार बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 16 मार्च, 2017 को स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाला तो उनको विभाग की स्थिति देख कर बहुत हैरानी हुई कि यहां बड़ी संख्या में स्पैशलिस्ट डाक्टरों, मेडीकल अफसरों, एएनएमज और पैरामेडिकल स्टॅफ  की कमी थी। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ  से सबसे पहले डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ  के खाली पड़े पदों को भरने की ओर ध्यान दिया गया और वह आज मेडीकल अफसरों के आने पर संतुष्टि महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नव-नियुक्त डाक्टर राज्य के लोगों को मिशनरी भावना के साथ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए तैयार हैं, जिससे राज्य के गरीब लोगों के दुख दर्द दूर होंगे। इस मौके पर अमरदीप सिंह चीमा, चेयरमैन पंजाब हेल्थ सिस्टम निगम, डा. जसपाल कौर, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा. नरेश कांसरा, डायरैक्टर परिवार कल्याण, डा. आरपी भाटिया, प्रिंसीपल, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!