92 किलो खराब मिठाई फिंकवाई

नादौन –गुरुवार सायं नादौन के दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया, जब खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी अनिल चौहान की अगवाई में दुकानों का निरीक्षण आरंभ किया। इस दौरान कई दुकानदार तो दुकान छोड़ कर ही भाग गए। विभाग की टीम ने नादौन के रंगस, भरमोटी, मानपुल तथा शहर के बाजारों में छापामारी की। इस कार्रवाई में विभाग ने करीब 92 किलो मिठाई फिंकवाई, जबकि एक रेस्टोरेंट तथा दुकान का लाइसेंस न होने पर अगामी कार्रवाई की जा रही है। दुकानों में अधिकांश ऐसी मिठाई फिंकवाई गई है जिन मिठाइयों को बनवाने में कई तरह के रंगों का प्रयोग किया गया था। वहीं, ऐसी मिठाइयों को भी फिंकवाया गया जो बिना ढके खुले में बेची जा रही थीं और जिन पर मक्खियां या रंगड़ आदि पाए गए। टीम ने नादौन बस अड्डा पर स्थित मीट मार्केट का भी निरीक्षण कर उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी। उन्होंने यहां साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।