अब चीन में धूम मचायेगी 2.0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 चीन में प्रदर्शित की जायेगी।रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गयी है। अब यह फिल्म चीन में भी रिलीज की जाएगी। चीन में यह फिल्म 56 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।एचवाई मीडिया के सहयोग से यह फिल्म 56 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिनमें से कम से कम 47 हजार स्क्रीन्स पर यह 3डी प्रारूप में दिखाई जाएगी। चीन में यह फिल्म ‘2.0’ मई 2019 में रिलीज होगी और यह किसी विदेशी भाषा में 3डी प्रारूप में सबसे बड़ी रिलीज है।’2.0′ वर्ष 2010 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!