अभी तक किसी का भी टिकट फाइनल नहीं

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर वीरभद्र सिंह का यू-टर्न

बिलासपुर – हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक तरह से यू-टर्न ले लिया है। कुछ अरसा पूर्व सुजानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर सीट से राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा की वकालत की थी, लेकिन बिलासपुर में अनौपचारिक बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में वीरभद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि अभी तक संसदीय सीट हमीरपुर से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी फाइनल नहीं है।शुक्रवार शाम के वक्त शिमला के लिए रवाना होने से पहले कुछ समय के लिए यहां परिधि गृह में विश्राम के दौरान वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों का फैसला हाइकमान की ओर से किया जाएगा। अभी तक कोई भी प्रत्याशी फाइनल नहीं है। वीरभद्र सिंह ने राज्य की जयराम सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मशाला रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया है। यह रैली पूरी तरह से राजनीतिक थी, जिसमें भीड़ जुटाने के लिए अफसरों और कर्मचारियों का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में एचआरटीसी की बसें रैली में भेज दी गईं। विभिन्न रूटों पर चलने वाली इन बसों के न आने की वजह से लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। इस अवधि में विकास का कोई भी नया कार्य शुरू नहीं हुआ। हिमाचल में आज तक जितना भी विकास हुआ है, वह कांग्रेस सरकारों की देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों के समय ही विकास हुआ है और नए नए आयाम स्थापित हुए हैं। इस मौके पर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर समेत कई अन्य कांग्रेस नेता व युवा साथ रहे।

सभी उपचाराधीन घायलों को दिए पांच-पांच हजार

जामली के पास दो दिन पहले हुए बस हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार शाम के समय बिलासपुर पहुंचे। क्षेत्रीय अस्पताल में जाकर उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा, साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। उन्होंने बस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अपनी ओर से पांच-पांच हजार रुपए की सहायता भी दी।