इंग्लैंड और फ्रांस क्वार्टरफाइनल में

By: Dec 10th, 2018 9:12 pm

भुवनेश्वर- इंग्लैंड और फ्रांस ने सोमवार को क्रॉस ओवर मुकाबले जीतकर हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर के इंग्लैंड ने नौंवें नंबर के न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना से होगा। विश्व रैंकिंग में 20 वें नंबर की टीम फ्रांस ने 17 वीं रैंकिंग के चीन को 1-0 से हराया और अब उसका क्वार्टरफाइनल में विश्व की नंबर एक टीम और गत दो बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार हर पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रॉस ओवर मैच में उतरना है और जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी। इंग्लैंड पूल बी में दूसरे और न्यूजीलैंड पूल ए में तीसरे स्थान पर रहा था। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद इंग्लैंड ने 25वें मिनट में विल कैलनेन के मैदानी गोल से बढ़त बनायी जबकि ल्यूक टेलर ने 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया। इंग्लैंड ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां अब उसे ओलम्पिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना की चुनौती से जूझना पड़ेगा। दूसरे क्रॉस ओवर मैच में फ्रांस ने मात्र एक गोल से चीन को पराजित कर पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। फ्रांस के लिए मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल टिमोथी क्लेमेंट ने 36 वें मिनट में किया। चीन को अंतिम मिनटों में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App