उद्यमियों के लिये बीएसई का नया प्लेटफॉर्म लांच

By: Dec 22nd, 2018 5:25 pm
उद्यमियों के लिये बीएसई का नया प्लेटफॉर्म लांच

मुम्बई  – स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने उद्यमियों के लिये शनिवार को एक नया प्लेटफॉर्म ‘बीएसई स्टार्टअप’ लांच किया। बीएसई ने कॉर्नरस्टोन वेेंचर्स इन्वेस्टमेंट एडवाइजर एलएलपी और वेंचर कैटेलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत यह प्लेटफार्म लांच किया है। इस नये प्लेटफॉर्म पर उद्ममी अपने स्टार्टअप को सूचीबद्ध करा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर हाई टेक डिफेंस, ड्रोन, नैनो टेक्नोलॉजी ,बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, वर्चुअल रिएल्टी, ई-गेमिंग, रोबोटिक्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग आदि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को भी सूचीबद्ध होने में मदद मिलेगी। बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा कि बीएसई भारत में पूंजीवाद का जन्मदाता है। इसने भारत को खरबों डॉलर की पूंजी सृजित करने में मदद की है। इस पहल का उद्देश्य स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। भविष्य में युवा हाई टेक उद्यमियों को कम पूंजी की जरूरत पड़ेगी लेकिन वे अधिक संपत्ति बनाने में सक्षम होंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App