एक रात में शातिरों ने उड़ाए चार सिलेंडर

स्वारघाट -स्वारघाट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने के बावजूद उपमंडल स्वारघाट और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातें नहीं थम रही हैं। चोर कभी लोगों के घरों से नकदी-गहने उड़ा रहे हंै तो कभी वाहनों के शीशे तोड़कर सामान उड़ा ले जाते हैं। अब चोरों ने शिक्षण संस्थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात एक बार फिर चोरों ने रात के अंधेरे में दो स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रारंभिक शिक्षा खंड स्वारघाट के तहत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुरु का लाहौर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला घट्टेवाल एक व आंगनबाडी केंद्र से गुरुवार देर रात अज्ञात चोर चार गैस सिलेंडर और अन्य सामान उड़ा ले गए। दोनों स्कूलों द्वारा इस बाबत पुलिस थाना कोट में शिकायत दर्ज करवाई गई है और बीपीओ कार्यालय स्वारघाट को भी सूचित किया गया है। बता दें कि अज्ञात चोरों ने एक ही रात इन चोरियों को अंजाम दिया है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामकिशन डांगी ने खबर की पुष्टि की है।