एक साल के जश्न पर जुटेंगे 20 हजार

धर्मशाला में सरकार के समारोह में बुलाए जाएंगे योजनाओं के लाभार्थी

शिमला – जयराम सरकार की वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाने का लक्ष्य तय किया गया है। संगठन और सरकार के तालमेल से आयोजन को सफल बनाने की रणनीति बनी है। इसके तहत धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में प्रस्तावित इस सरकारी समारोह में 20 हजार की भीड़ जुटाई जाएगी। इसमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं के 12 हजार लाभार्थियों को बुलाने का टारगेट है। इसके अलावा आठ हजार पार्टी वर्कर जश्न में शामिल होंगे। खास है कि संगठन को बूथ स्तर से हर विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता लाने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए धर्मशाला तथा आसपास के विस क्षेत्रों पर अधिक दारोमदार रहेगा। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाने के लिए मंत्रियों के साथ-साथ प्रशासनिक सचिवों को भी जवाबदेह बनाया जा रहा है। इसके लिए विभागाध्यक्षों को भी लाभार्थियों की सूची के आधार पर अभी से ही मिशन में जुट जाने के निर्देश जारी हुए हैं। जाहिर है कि जयराम सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भुनाने के लिए 27 दिसंबर को धर्मशाला में सरकारी समारोह आयोजित कर रही है। इसके लिए धर्मशाला का पुलिस ग्राउंड चिन्हित किया गया है। राज्य सरकार इस समारोह को चार चांद लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी कर रही है। इस समारोह को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है। इसके अलावा सीएम के प्रधान सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी ने भी गुरुवार को प्रशासनिक सचिवों से अहम मंत्रणा की है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!