एम नागेश्वर राव का कद बढ़ा

By: Dec 26th, 2018 12:07 am

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव सामने आने के बाद 24 अक्तूबर को राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीबीआई के अंतरिम निदेश एम नागेश्वर राव को मोदी सरकार ने प्रोमोशन दे दिया है। सीबीआई वर्सेज सीबीआई की लड़ाई के बाद से जिम्मेदारी संभाल रहे राव को अतिरिक्त निदेशक बना दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राव के नाम पर मंजूरी दे दी। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव सामने आने के बाद 24 अक्तूबर को राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राव के नाम पर नवंबर 2016 में अतिरिक्त निदेशक के लिए विचार नहीं किया गया और अप्रैल, 2018 में इस बैच की समीक्षा के दौरान भी उनके नाम पर विचार नहीं हुआ। उन्होंने 2016 में संयुक्त निदेशक के रूप में सीबीआई में कामकाज शुरू किया था। उच्चतम न्यायालय ने राव से तब तक कोई नीतिगत फैसला नहीं लेने को कहा, जब तक वह वर्मा और अस्थाना के बीच झगड़े से संबंधित याचिका पर सुनवाई नहीं करता। गौरतलब है कि नागेश्वर राव 1986 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्हें 5 साल के लिए ब्ठप् का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया था। राव की छवि सख्त अफसर की रही है। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार, स्पेशल ड्यूटी मेडल, ओडिशा राज्यपाल मेडल समेत कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। नागेश्वर राव की पहली पोस्टिंग तालचेर में 1989-90 में हुई थी। तालचेर को कोयला माफियाओं का गढ़ माना जाता था।  उन्होंने पोस्टिंग के बाद वहां कानून-व्यवस्था में काफी सुधार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App