एलपीयू के शूटर स्टूडेंटस ने तीन मेडल जीते

By: Dec 22nd, 2018 12:01 am

जालंधर। एलपीयू डिस्टेंस एजुकेशन की एमबीए के विद्यार्थी अमनप्रीत सिंह और बीए के विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह ने एक बार फिर तीन पदक जीतकर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी योग्यता साबित कर दिखाई। केरल के तिरुवनंतपुरम के वट्टियोरोकवु शूटिंग रेंज में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान दोनों ने अपनी बेहतरीन शूटिंग स्किल्स से सबका मन मोह लिया। इवेंट के दौरान एलपीयू के निशानेबाजों ने देश भर से भाग लेने आए 162 टॉप राष्ट्रीय स्तर के शूटर्स के साथ मुकाबला किया। एनआरएआई मैच बुक 2018 के तहत नियमों के अनुसार नेशनल  रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित की थी। इस चैंपियनशिप से पहले भी इन विद्यार्थियों ने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जीत दर्ज की हुई हैं। इंडियन आर्मी में कार्यरत गुरुप्रीत सिंह, जो एलपीयू के डिस्टेंस एजुकेशन (एलपीयू डीई) मोड के माध्यम से एलपीयू से बैचलर इन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं, ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल कांपीटीशन में सिल्वर मैडल जीता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App