एसवीएम में एनुअल फंक्शन की धूम

By: Dec 31st, 2018 12:05 am

धनेश्वरी ठाकुर ने होनहारों को किया सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

पतलीकूहल – सरस्वती विद्यालय मंदिर उच्च विद्यालय कटराईं में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद नसोगी वार्ड धनेश्वरी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यवक्ता के तौर पर हिमाचल शिक्षा समिति के सहमंत्री  भोगेश्वर रहे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में देशभक्ति गीतों के साथ-साथ कुल्लवी नाटी, लाहुली नाटी, लदाखी नाटी, फैंसी ड्रेस, एकल गीत व भाषण आदि का समावेश देखने को मिला। प्रधानाचाया पुष्पा देवी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि के हाथों मेधावी छात्रों को पुरस्कार बाटें गए। इनमें दसवीं कक्षा की सुनिधि, सेजल, शोभना नौवीं कक्षा की सोनम, स्नेहा चौहान, सुकांक्षा शर्मा, मुस्कान शर्मा, शैमिक टॉक व स्नेह को सम्मानित किया गया। आठवीं कक्षा की संस्कृति, वैशाली, छमेद, सातवीं कक्षा की मधुरापा, तानिया ठाकुर, लोकेश्वर छठी कक्षा की तनिषा सूद, साहिलमान, स्तुति पांचवीं की आस्था ठाकुर, शिवांगी, कनिष्का, चौथी कक्षा की वास्तविकता, सक्षम विष्ट, अंतरा ठाकुर तीसरी कक्षा की  सृष्टि ठाकुर, अर्षित, शैल द्वितीय कक्षा की मीनल, दिव्यांका, साक्षी प्रथम कक्षा की नव्या महंत, सुशांत ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, उदय कक्षा में दिव्या, ईशान, लक्षीता, सानवी, सुकृति, शैव्या अरुण कक्षा की मुग्धा, सौगात, आशवी  को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिला शैक्षणिक प्रमुख राजेश्वर  गुप्ता, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, उपाध्यक्ष  मनी राम राणा, मार्गदर्शक  डीणे राम, संकुल प्रमुख जितेंद्र वर्मा, देवीराम आत्मा राम, समस्त अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App