कल से तपोवन में सजेगा सचिवालय

धर्मशाला   —प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में 10 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए शिमला विधानसभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी तीन दिसंबर को धर्मशाला पहुंच जाएंगे। सत्र से पूर्व हर तरह की तैयारी का विधानसभा अधिकारियों द्वारा बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही सचिवालय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। चार को विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल स्वयं यहां पहुंच कर व्यवस्थाएं जांचेंगे। प्रदेश सरकार में हाल ही मुख्य सचेतक बने नरेंद्र बरागटा को सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन में बैठने के लिए अलग से कमरा तैयार कर दिया गया है। नरेंद्र बरागटा को मंत्री ब्लॉक के साथ कमरा दिया गया है, जिसे पूरी तरह संवार कर तैयार कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल चार दिसंबर को धर्मशाला में होंगे और सुबह 10 बजे तपोवन में शीतकालीन  सत्र की तैयारियों के बारे में अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे। विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की व्यवस्थाओं बारे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद श्री बिंदल दो बजे योंगलिंग विद्यालय मकलोडगंज में ‘हिमालय परिवार हिमाचल प्रदेश’ द्वारा आयोजित ‘हिमालय विश्व शांति’ विषय पर आधारित संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष शाम चार बजे नाहन के लिए रवाना होंगे। दूसरी ओर तपोवन स्थित परिसर को सजाने संवारने का काम लगभग पूरा हो गया है। जयराम सरकार के दूसरे शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा भवन, मंत्री ब्लॉक और बागीचों को चकाचक करने में विधानसभा सचिवालय सहित पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर दिया है। विधानसभा भवन के परिसर में पीडब्लूडी के इलेक्ट्रिक विंग द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए परिसर सहित भवन में लगी लाइट्स को भी दुरूस्त करने का काम अंतिम चरण में है। मंत्रियों के बैठने के कमरों को भी रंग रोगन कर सजाया गया है।  इसके अलावा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के ठहरने के स्थल सर्किट हाउस सहित साथ ही मंत्रियों के लिए बने नए भवन को भी सजाया संवारा गया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!