कार का शीशा तोड़ उड़ाया सामान

स्वारघाट  – भले ही स्वारघाट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो। रात में पुलिस कितनी भी गश्त लगाती हो और पुलिस चाहे कितनी भी सजग रहती हो, लेकिन इन सबके बावजूद स्वारघाट और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातें नहीं थम रही हैं। गुरुवार देर रात चोरी का एक और मामला सामने आया है। इस वारदात में चोरों ने कार के शीशे तोड़कर कार में रखा कीमती सामान चुरा लिया है। गुरुवार देर रात को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 105 स्वारघाट-नालागढ़-पिंजौर पर पुलिस चौकी जोघों नालभासरा स्थान पर अज्ञात चोर रात के अंधेरे में सड़क के किनारे खड़ी एक मारुती 800 कार के शीशे तोड़कर स्टीरियो, पावर बैंक, बैग व अन्य सामान  चोरी कर ले गए। पंकू ठाकुर पुत्र धर्म पाल निवासी गांव नाल भासरा डाकघर स्वारघाट तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने बताया कि वह स्वारघाट में पंकू मोबाइल हाउस के नाम से मोबाइल की दुकान करता है। रोजाना की तरह गुरुवार देर शाम को वह स्वारघाट से घर आया और अपनी मारुती कार को घर के समीप एनएच के किनारे खड़ा किया था, लेकिन जब सुबह वह दुकान जाने के लिए कार के पास आया तो पाया कि उसकी कार का ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ था और कार से कीमती सामान गायब था। हालांकि पंकू ठाकुर ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं दी है। उन्होंने बताया कि स्वारघाट से पुलिस चौकी जोघों करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर है। इसलिए उसने पुलिस में शिकायत नहीं दी है।