कृषि उपकरणों पर से जीएसटी हटाने की मांग

श्रीआनंदपुर साहिब –श्री आनंदपुर साहिब के सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि कृषि से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी माफ करने की मांग भारत सरकार से की जाएगी, जिससे देश के अन्नदाता खुशहाल जीवन जी सकें। मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि आज किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है और कर्जे की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि उसको इस हालात से निकालने के लिए जीएसटी से छूट मिलनी चाहिए। पंचायती चुनावों संबंधी उन्होंने कहा की शहीदी सप्ताह के दौरान पंचायती चुनाव करवाना बहुत ही गलत है। इसकी अकाली दल के साथ-साथ कांग्रेस के कई नेता ने निंदा की है। वहीं, चंदूमाजरा ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की श्री आनंदपुर साहिब को तो मुफ्त पानी देना चाहिए था परंतु अफसोस की बात है इस पवित्र नगरी सहित पंजाब के 5 शहरों में पानी के तीन गुना रेट कर देना शोभा नहीं देता। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी बारे कहा कि कोई भी अकाली बेअदबी बारे सोच भी नहीं सकता। इस अवसर पर इंद्रजीत, आशु, सुरेंद्र, हरजीत आदि मौजूद रहे।