केएमवी जालंधर में रिसर्च प्रोजेक्ट को सीड मनी जारी

By: Dec 22nd, 2018 12:01 am

जालंधर -भारत की विरासत संस्था, कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस कालेज, जालंधर में अध्यापकों और छात्राओं के बीच गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से ही बौद्धिक स्तर पर कई कदम उठाता रहता है। इसी के तहत फैकल्टी और छात्राओं में रिसर्च के प्रति रुझान पैदा करने  के लिए कालेज फंड से शोधार्थियों को 30 हजार रुपए प्रत्येक सीड मनी प्रदान की गई। इसके अंतर्गत सभी विभागों के अध्यापकों और छात्राओं से रिसर्च प्रपोजल आमंत्रित किए गए थे। जिनमें से  कालेज के पांच विभागों डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, डिपार्टमेंट आफ कैमिस्ट्री, डिपार्टमेंट ऑफ जनललिज़्म एंड मास कम्यूनिकेशन, मैथेमैटिक्स एवं कामर्स द्वारा रिसर्च बोर्ड की मीटिंग में प्रस्तुति दी गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने की जिसमें डा. हर्ष वर्मा, एनआईटी जालंधर, डा. बी.एस. कैंथ, एनआईटी जालंधर, डा. नम्रता जोशी, जीएनडीयू रिजनल कैंपस, जालंधर, डा. एस.एस. बेदी, एनआईटी जालंधर एवं डा. गीता प्रताप, एनआईटी जालंधर द्वारा विशेषज्ञ के तौर पर रिसर्च प्रपोजल का मूल्यांकन किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App