गाभिन गाय को आखिरी महीने दलिया जरूरी

By: Dec 6th, 2018 12:05 am

मेरी गाय आठ महीने की गाभिन है। क्या उसे खनिज मिश्रण दे सकते हैं?

— बालक राम कुल्लू

इस प्रश्न का उत्तर मैं पशु हेल्पलाइन में पहले भी दे चुका हूं। बाजार में दो तरह का कैल्शियम मिलता है- एक तरल व एक पाउडर। पाउडर वाले कैल्शियम को खनिज मिश्रण कहते हैं। खनिज मिश्रण सभी पशुओं को जरूरी होता है- इसमें कैल्शियम, मैगनीज, कॉपर, जिंक, आयोडीन, सैलिनियम, सोडियम, क्लोराइड, विटामिन-डी3, फास्फोरस, मैगनीशियम, आयरन, सल्फर, पोटाशियम, विटामिन-ए, विटामिन ई इत्यादि होते हैं। यह सभी विटामिन  व खनिज पशु को स्वस्थ रखने के लिए  आवश्यक होते हैं। इनका महत्त्व निम्न है-

– हड्डियों व जोड़ों की मजबूती, दांतों की बनावट ठीक रखना, दस्त लगने से बचाव करना, भूख की कमी को रोकना, शरीर में पानी की मात्रा ठीक रखना, पाचक, प्रोटीन वह ऊर्जा को बनाए रखना, लकड़ी, मिट्टी, पत्थर, हड्डियां इत्यादि को चबाने व खाने की आदत को रोकना , रक्तचाप होने से बचाना, दूध उत्पादकता बनाए रखना, शरीर को मुलायम तंतुओं और  द्रव्यों के लिए आवश्यक, रक्त व शारीरिक द्रव्यों में घुलनशील लवणों के रूप में कई प्रकार  के कार्यों में योगदान करना।

– शरीर में कई प्राणजीवी कार्यों का नियंत्रण लवणों की परस्पर क्रिया द्वारा होता है।

– खनिज मिश्रण प्रायः सभी पशुओं को 30-60 ग्राम प्रतिदिन ताउम्र देना चाहिए। भेड़ व बकरियों को 1-2 चम्मच प्रतिदिन दें। छोटे बछड़े व  बछडि़यों को 20-25 ग्राम प्रतिदिन दें। ऐसा करने से पशुओं का न केवल दूध उत्पादन बढ़ता है अपितु प्रजनन संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

मेरी गाय पिछली बार प्रसूति के बाद बैठ गई थी। इलाज के बाद ठीक हो गई। इस बार वह सात महीने की गाभिन है। क्या करें?

— पूजा मल्हन, नगरोटा सूरियां

ऐस प्रतीत होता है कि कमजोरी की वजह से पिछली प्रसूति में आपका पशु बैठ गया था। अभी आप-

-उसका दूध सुखा दें।

-उसे पेट के कीड़ों की दवाई दें

-पशु आहार दो किलो सुबह व दो किलो शाम को दें। आखिरी महीने में आहार बंद कर उसे दलिया दें।

-खनिज मिश्रण-50 ग्राम दे रहे हैं, तो तुरंत बंद कर दें।

-तरल कैल्शियम यदि दे रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें।

-आखिरी महीने में इसे 100 एमएल सरसों का तेल प्रतिदिन पिलाएं।

डा. मुकुल कायस्थ

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट : हेल्पलाइन में दिए

गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App